बैतूल में बुधवार को एक दर्दनाक हादसे में पिता-बेटी की मौत हो गई। घटना हिवरा गांव की है जहां कुएं में डूब रही बेटी को बचाने के लिए कूदा पिता भी डूब गया। दर्दनाक घटना में पिता-बेटी की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है और पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। पुलिस ने दोनों के शवों को कुएं से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
घटना मुलताई थाना इलाके के हिवरा गांव की है। जहां रहने वाली पांच साल की बच्ची खेलते खेलते अचानक खेत में बने कुएं में गिर गई। बच्ची के माता-पिता भी पास ही काम कर रहे थे, जब उन्हें बच्ची नजर नहीं आई तो उन्होंने बेटी की तलाश की। पिता कुएं के पास पहुंचा तो देखा कि बेटी कुएं में गिरी हुई थी। पिता ने बेटी की जान बचाने के लिए तुरंत कुएं में छलांग लगा दी लेकिन पिता भी तैरना नहीं जानता था जिसके कारण बेटी के साथ वो भी डूब गया।
बेटी और पिता के कुएं में डूबने की खबर मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को कुएं से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पिता-बेटी की दर्दनाक हादसे में मौत होने से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है और हर कोई इस घटना से हैरान है।
More Stories
फेसबुक फ्रेंड से मिलने पहुंचा युवक, परिजनों ने 13 घंटों तक बांधकर की पिटाई, वीडियो वायरल!
दो की जगह मिला एक ही लड्डू मिला तो, CM हेल्पलाइन में कर दी शिकायत!
एकतरफा प्रेम में छात्र ने अपनी महिला टीचर को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की करी कोशिश!