मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शहर के सबसे बड़े विख्यात जहांनुमा पैलेस के मालिक ने आत्महत्या कर ली है। होटल के मालिक नादिर रशीद ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। आत्महत्या के कारणों की स्पषट जानकारी तो सामने नहीं आ सकी है, लेकिन जानकारी सामने आई है कि वो बीते कई दिनों से डिप्रेशन का शिकार थे और इसी के चलते उन्होंने आत्महत्या की है।
नादिर रशीद भोपाल के श्यामला हिल्स थाना इलाके की श्यामला कोठी में रहते थे। इनके दो बेटे हैं। पुलिस यह पता लगाने में जुट गई है कि आत्महत्या की वजह क्या रही। क्योंकि पुलिस को घटनास्थल से किसी भी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है।
पुलिस के मुताबिक शुरुआती तफ्तीश में सामने आया है कि होटल कारोबारी नादिर रशीद लंबे समय से बीमारी की वजह से डिप्रेशन में थे। वहीं नादिर रशीद की मौत के बाद उनकी पत्नी सोनिया की तबीयत खराब हो गई है। फैमिली डॉ मोइज हुसैन को बंगले पर बुलाकर इलाज दवाइयां दी गई हैं।
72 वर्षीय नादिर रशीद नवाबों के खानदान से ताल्लुक रखते थे। उनकी पत्नी का नाम सोनिया बिब्बो है। नादिर रशीद के दो बेटे भी हैं। नादिर रशीद भोपाल के कमांडर-इन-चीफ जनरल ओबैदुल्ला खान के पोते थे। जिस जहांनुमा पैलेस के वो मालिक थे उसका निर्माण साल 1890 में नवाब सुल्तान जहां बेगम के शासनकाल के दौरान हुआ था। बेगम के दूसरे बेटे जनरल ओबैदुल्ला खान ने इस पैलेस का नाम बेगम के नाम पर रखा था। 1924 में जनरल ओबैदुल्ला खान की मृत्यू के बाद इस पर कई तरह के कब्जे का प्रयास किया गया। कुछ समय बाद जनरल ओबैदुल्ला खान के बेटे इस पैलेस का उपयोग एक सचिवालय के रूप में करते रहे।
More Stories
फेसबुक फ्रेंड से मिलने पहुंचा युवक, परिजनों ने 13 घंटों तक बांधकर की पिटाई, वीडियो वायरल!
दो की जगह मिला एक ही लड्डू मिला तो, CM हेल्पलाइन में कर दी शिकायत!
एकतरफा प्रेम में छात्र ने अपनी महिला टीचर को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की करी कोशिश!