V India News

Web News Channel

मध्य प्रदेश में BJP ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की सूची!

मध्यप्रदेश लोकसभा चुनाव 2024 में प्रचार के लिए भारतीय जनता पार्टी ने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, शिव प्रकाश, डॉ. मोहन यादव, वीडी शर्मा और ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम भी शामिल है।

मध्यप्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में ये स्टार प्रचारक बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में सभाएं करेंगे। एमपी की पूर्व सीएम व भाजपा की फायर ब्रांड नेता उमा भारती को जगह नहीं दी गई है। मध्यप्रदेश के भी कई नेता को इस सूची में जगह मिली है। एमपी के सीएम मोहन यादव, एमपी बीजेपी प्रदेश वीडी शर्मा, डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला, उप-मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान और भूपेंद्र पटेल का नाम शामिल है। हाल ही में कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए सुरेश पचौरी की भी जगह दी गई है।