लोकसभा चुनाव 2024 के तहत प्रदेश में पहले चरण के लिए नामांकन दाखिल करने की बुधवार को अंतिम दिन है। अब तक 49 अभ्यर्थियों ने 64 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए।
लोकसभा चुनाव के लिए मध्य प्रदेश की 29 सीटों पर चुनाव चार चरणों में होंगे। पहले चरण के लिए नाम निर्देशन के लिए बुधवार को अंतिम तारीख है। मंगलवार 33 अभ्यर्थियों ने 43 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए हैं। अधिसूचना जारी होने से लेकर अब तक कुल 49 अभ्यर्थियों द्वारा 64 नाम निर्देशन पत्र भरे जा चुके हैं। पहले चरण के लिए नाम निर्देशन पत्र बुधवार को दोपहर 3 बजे तक दाखिल किए जा सकेंगे। नामांकन पत्रों की संवीक्षा गुरुवार को की जाएगी। नामांकन भर चुके प्रत्याशी शनिवार 30 मार्च तक अपने नाम वापस ले सकेंगे।
पहले चरण के लिए शुक्रवार, 19 अप्रैल को मतदान होगा। मतगणना 4 जून को होगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जबलपुर में भाजपा प्रत्याशी के नामांकन में शामिल होंगे। इसके बाद छिंदवाड़ा जाएंगे और पूर्व सीएम कमलनाथ के गढ़ में हुंकार भरेंगे। सीएम भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू के नामांकन में शामिल होंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे।

More Stories
MP; शिक्षा के मंदिर में छलके जाम, वीडियो वायरल !
दमोह; तेज रफ्तार बोलेरो ने ऑटो को मारी टक्कर, एक की मौत 12 लोग घायल!
गौ रक्षा के संकल्प को लेकर फिर सड़कों पर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती!