मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में रफ्तार का कहर देखने को मिला। जहां तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पहले रोड डिवाइडर से टकराई और उसके बाद एक बिल्डिंग की बाउंड्री वॉल में जाकर कार से जा टकराई। हादसे में एक युवक और दो युवतियां घायल हो गए।
मामला इंदौर के तिलक नगर थाना क्षेत्र की स्कीम नंबर 140 का है। जहां कार सवार एक युवक और 2 युवतियां तेज गति से कार चला रहे थे तभी कार अनियंत्रित होकर पहले रोड के साइड डिवाइडर से टकराई और उसके बाद आनंदवन सोसाइटी की बाउंड्री वॉल में जाकर। हादसा इतना भयानक था कि समिति परिसर के अंदर खड़ी कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। कार के अंदर शराब बोतले भी मिली संभवतः सभी शराब के नशे में थे। हादसे के बाद कार के एयरबेग खुल गए। इस हादसे में 1 युवक और युवती घायल हो गए जिन्हें एम्बुलेंस की मदद से निजी अस्पताल पहुंचाया तिलक नगर पुलिस ने मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू करदी है।
More Stories
फेसबुक फ्रेंड से मिलने पहुंचा युवक, परिजनों ने 13 घंटों तक बांधकर की पिटाई, वीडियो वायरल!
दो की जगह मिला एक ही लड्डू मिला तो, CM हेल्पलाइन में कर दी शिकायत!
एकतरफा प्रेम में छात्र ने अपनी महिला टीचर को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की करी कोशिश!