मध्य प्रदेश के खरगोन से ऑनलाइन ठगी का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। आरोपी ने CBI अधिकारी बनकर उद्योगपति की बेटी का AI के माध्यम से वॉइस क्लोन तैयार किया। इसके बाद परिजन को ढाई घंटे तक कॉल पर बिजी रखा और 50 हजार रुपये की ठगी की वारदात को अंजाम दिया।
जानकारी के मुताबिक श्रीनाथ कॉलोनी में रहने वाले उद्योगपति श्याम भण्डारी को 14 मार्च की सुबह 8:30 बजे व्हाट्सएप से कॉल आया कि हम CBI से बोल रहे हैं। आपकी बेटी कुछ सहेलियों के साथ पकड़ी गई हैं।
उद्योगपति ने जब पूछा कि क्या हुआ है, तो उन्होंने कहा आपकी बेटी और उसकी तीन फ्रेंड ने कुछ फ्रॉड किया है। हमने उसे अरेस्ट किया है और वो अभी हमारे अंडर में है। इसके बाद कहा कि हम मामला यहीं रफा-दफा कर देंगे। इस दौरान ममता भंडारी ने अपनी बेटी को कॉल किया, तो ठगों ने ये करने से उन्हें रोक दिया। फिर भी उन्होंने साहस दिखाया और बेटी को दो बार कॉल किया। जब बेटी ने कॉल रिसीव नहीं किया, तो समझ गई कि बेटी किसी किसी मुसीबत में है।
‘परिवार को करीब ढाई घंटे तक फोन पर रखा बिजी’
आरोपियों ने AI के माध्यम से बेटी के चीखने की आवाज मां को सुना दी। फिर क्या था परिवार घबरा गया और ताबड़तोड़ अपने भतीजे आकाश भंडारी से कहा कि इस नंबर पर 50 हजार रुपये ट्रांसफर कर दो। बता दें कि आरोपियों ने उद्योगपति के परिवार को करीब ढाई घंटे तक फोन पर बिजी रखा और किसी से बात नहीं करने दी। लगातार पैसों की डिमांड करता रहा, जैसे ही पैसे ट्रांसफर हो गए, तो 7 हजार और मांगे।
More Stories
फेसबुक फ्रेंड से मिलने पहुंचा युवक, परिजनों ने 13 घंटों तक बांधकर की पिटाई, वीडियो वायरल!
दो की जगह मिला एक ही लड्डू मिला तो, CM हेल्पलाइन में कर दी शिकायत!
एकतरफा प्रेम में छात्र ने अपनी महिला टीचर को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की करी कोशिश!