महंगे शौक पूरे करने के लिए एक प्रेमी युगल ने मोबाइल स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम देना शुरू कर दिया। मोबाइल झपटने की वारदात करने वाले बंटी-बबली को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। घर वालों ने रिश्ता तय कर दिया था। कुछ माह बाद शादी होने वाली थी।
एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि शहर में कुछ दिनों से स्कूटी सवार युवक-युवती द्वारा राह चलते लोगों के साथ मोबाइल स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम दिए जाने की घटना सामने आ रही थी, जिसमें बदमाश अलग-अलग थाना क्षेत्र में महिला-बुजुर्गो से मोबाइल झपटने के बाद दो पहिया वाहन पर सवार होकर भाग रहे थे। जिनकी गिरफ्तारी के लिए क्राइम ब्रांच और साइबर टीम को अलर्ट किया गया था। तकनीकी साक्ष्यों और सीसीटीवी कैमरों के आधार पर टीम को सफलता मिली।
तिलकेश्वर कॉलोनी में रहने वाले पीयुष पिता दिनेश माली (19) और उसकी मंगेतर दीपिका पिता संतोष बोरासी (20) निवासी ग्राम असलावदा बड़नगर को हिरासत में लिया गया। दोनों की निशानदेही पर चार मोबाइल बरामद किए गए हैं। जो डेढ़ लाख कीमत के होना सामने आए हैं। दोनों ने नीलगंगा और माधवनगर थाना क्षेत्र में 4 से 5 वारदातों को अंजाम दिया है। पूछताछ में सामने सामने आया कि कुछ माह बाद उनकी शादी होने वाली है। मंहगे शौक पूरा करने के लिए वारदातों को मिलकर अंजाम दे रहे थे। पुलिस ने दोनों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया है। वहीं वारदात में प्रयुक्त एक्टिवा गाड़ी भी बरामद कर ली गई है।

More Stories
उज्जैन में लव जिहाद! होटल से हिंदू युवती के साथ पकड़ा गया पश्चिम बंगाल का जमाल
उज्जैन; निगम कर्मचारी ने अभ्रदता की तो धरने पर बैठे पार्षद, जानें क्या है मामला?
उज्जैन में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत; कुत्ते को बचाने में एक्टिवा का संतुलन बिगड़ा, पीछे से आ रही गाड़ी ने मारी टक्कर!