मप्र में लोकायुक्त की टीम ने कार्रवाई करते हुए ग्राम पंचायत रतुआ रतनपुर के सहायक सचिव विनोद सेन को रिश्वत लेते पकड़ा है।
मिली जानकारी के मुताबिक, विनोद सेन वर्ष 2013 से सहायक सचिव/ग्राम रोजगार सहायक के पद पर ग्राम पंचायत रतुआ रतनपुर में कार्यरत है। विनोद सेन ने बलराम योजना के अंतर्गत पोखर बनवाने की स्वीकृति प्रदान करवाने के लिए रंजीत सिंह से रिश्वत की यह राशि मांगी थी। जिसके बाद आवेदक कृषक रंजीत सिंह ने इसकी एसपी लोकायुक्त में शिकायत की थी।
जिसके बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर डीएसपी, निरीक्षक, प्रधान आरक्षक, प्रधान आरक्षक, हेमेंद्र पाल, मनोज मांझी की टीम ने कार्यवाही करते हुए आरोपी विनोद सेन पिता हरिकिशन सेन उम्र 38 वर्ष निवासी रतुआ रतनपुर तहसील बेरसिया को आवेदक कृषक रंजीत सिंह से रिश्वत के 7000 रुपए लेते हुए जनपद पंचायत कार्यालय बेरसिया के पास दिलखुश पान भंडार के सामने रंगे हाथो पकड़ा।

More Stories
MP; शिक्षा के मंदिर में छलके जाम, वीडियो वायरल !
दमोह; तेज रफ्तार बोलेरो ने ऑटो को मारी टक्कर, एक की मौत 12 लोग घायल!
गौ रक्षा के संकल्प को लेकर फिर सड़कों पर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती!