V India News

Web News Channel

रीवा में नहर में डूबे युवक की हुई मौत, 3 घंटे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन!

मध्य प्रदेश के रीवा जिले में पीटीएस में रहने वाले मोनू सिंह की नहर में डूब कर मौत हो गई है। घटना बिछिया थाना क्षेत्र की है। मृतक लोही गांव में स्थित नहर में अपने दोस्त के साथ नहाने के लिए गया था। बताया जा रहा है की नहाते समय उसका पैर फिसल गया और उसकी मौत हो गई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। इसके बाद एसडीआरएफ की टीम को भी मौके पर बुला लिया गया।

यहां पर 3 घंटे तक रेस्क्यू अभियान चलाने के बाद मोनू के शव को नहर से बाहर निकाला गया। पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मोनू के शव को पोस्टमार्टम के लिए संजय गांधी अस्पताल भेज दिया।