इंदौर के महू (डॉ. अंबेडकर नगर) से कटरा( वैष्णो देवी) के लिए रवाना हुई मालवा एक्सप्रेस की कपलिंग टूट गई। इससे ट्रेन दो हिस्सों में बंटकर रूक गई। घटना शुजालपुर के पास बेरछा स्टेशन पर शनिवार दोपहर 3.55 बजे की है। इस घटना के बाद ट्रेन यहां करीब दो घंटे तक खड़ी रही।
ट्रेन में सवार एक यात्री ने बताया कि पीर उमरोद रेलवे स्टेशन के पास कपलिंग (ट्रेन के दो डिब्बों को जोड़ने वाले जॉइंट) खुलने से इंजन और उसके पीछे की दो बोगी अलग हो गई थी। यहां कपलिंग को ठीक कर ट्रेन को रवाना किया गया। 10 मिनट बाद बेरछा रेलवे स्टेशन आने से पहले दोबारा यह कपलिंग खुल गया।
कपलिंग खुलने के बाद ट्रेन का एक हिस्सा इंजन के साथ आगे चला गया। दूसरा हिस्सा पटरी पर ही चलता रहा। डिब्बों में कई यात्री सवार थे। हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई।
रतलाम रेल प्रवक्ता खेमराज मीणा ने बताया कि इंजन कुछ ही दूरी तक गया था, जिसके बाद डिब्बों से वापस जोड़ दिया गया, क्योंकि यह एलएचबी कोच हैं, इस तरह के मामले में इसमें ऑटो ब्रेक एक्टिव हो जाते हैं। जिससे की कोच रुक जाते हैं, करीब आधे घंटे में इस समस्या को दूर कर ट्रेन को निकाल दिया गया।
More Stories
MP; भोपाल में गणेश विसर्जन को लेकर तैयारियां लगभग पूरी, 30 प्रमुख स्थानों पर बनाए विसर्जन कुंड!
फेसबुक फ्रेंड से मिलने पहुंचा युवक, परिजनों ने 13 घंटों तक बांधकर की पिटाई, वीडियो वायरल!
दो की जगह मिला एक ही लड्डू मिला तो, CM हेल्पलाइन में कर दी शिकायत!