भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का एलान कर दिया है। सात चरणों में लोकसभा चुनाव संपन्न होंगे और चार जून को चुनाव परिणाम सामने आएंगे। मध्य प्रदेश की बात की जाए तो राज्य में शुरुआती चार चरणों में चुनाव होंगे।
बता दें कि मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई और 13 मई को वोटिंग होगी, जबकि चार जून को नतीजे सामने आएंगे। पहले चरण में 6 सीटों पर मतदान दूसरे चरण में 7 सीटों पर मतदान तीसरे चरण में 8 सीटों पर मतदान चौथे चरण में 8 सीटों पर मतदान होंगे।
राजधानी भोपाल में 7 मई को जबकि महाकाल नगरी उज्जैन में 13 मई को वोटिंग होगी।
बता दें कि कांग्रेस और भाजपा समेत सभी राजनीतिक पार्टियां प्रदेश में लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी हुईं हैं। प्रत्याशियों के नामों का एलान भी किया जा रहा है। सभी पार्टियां प्रदेश में अधिक से अधिक लोकसभा सीटें जीतने की जुगत में जुटी हुईं हैं।
मप्र में लोकसभा की कितनी सीटें?
प्रदेश में लोकसभा की 29 सीटें हैं। 2019 के लोकसभा चुनााव में भाजपा ने यहां 28 सीटों पर कब्जा जमाया था, जबकि कांग्रेस सिर्फ एक सीट पर सिमटकर रह गई थी। ऐसे में देखना यह होगा कि इस बार के चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन कैसा रहेगा।
More Stories
फेसबुक फ्रेंड से मिलने पहुंचा युवक, परिजनों ने 13 घंटों तक बांधकर की पिटाई, वीडियो वायरल!
दो की जगह मिला एक ही लड्डू मिला तो, CM हेल्पलाइन में कर दी शिकायत!
एकतरफा प्रेम में छात्र ने अपनी महिला टीचर को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की करी कोशिश!