V India News

Web News Channel

उज्जैन; मिड-डे मील खाने के बाद 24 से ज्यादा बच्चे हुए बीमार; मचा हडकंप!

उज्जैन जिले में आमडीकटन गांव के शासकीय प्राथमिक शाला के 24 से ज्यादा बच्चे मिड-डे मील खाने के बाद बीमार हो गए। उल्टी, घबराहट और गले में जलन होने पर बच्चों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। महिदपुर स्वास्थ्य केंद्र में बच्चों का इलाज चल रहा है। बता दें कि बच्चों को खाने में कढ़ी-चावल दिया था।

जानकारी के मुताबिक, आमडीकटन प्राथमिक शाला में कढ़ी-चावल खाने के कुछ देर बाद अचानक एक के बाद एक बच्चों को पेट दर्द के साथ घबराहट होने गली। गले में जलन होने लगी। 24 बच्चों की अचानक तबीयत खराब होने से अफरा-तफरी मच गई। शिक्षक और अन्य लोग तुरंत बच्चों को अस्पताल लेकर पहुंचे। फ़ूड पॉइजनिंग की शिकायत पर डाक्टरों ने बच्चों का इलाज शुरू किया।

अस्पताल में भर्ती बच्चों ने बताया कि खाने में बदबू आ रही थी। हमने शिक्षक से कहा भी खाने में बदबू आ रही है लेकिन शिक्षकों ने अनसुना कर दिया। इसके बाद हम लोगों ने मध्याह्न भोजन खाया। खाना खाने के कुछ देर बाद अचानक घबराहट होने लगी। पेट दर्द और उल्टी होने लगी। कई बच्चे तो चक्कर आने के बाद जमीन पर बैठ गए। इतने सारे बच्चों की तबीयत खराब होने से अफरा-तफरी मच गई।