V India News

Web News Channel

MP; टीकमगढ़ में किसान ने कलेक्ट्रेट चैंबर के बाहर खाया जहर; जिला प्रशासन से था परेशान!

जिला प्रशासन से परेशान होकर बुधवार शाम एक किसान ने जहर खा लिया। मामला टीकमगढ़ का है, जहाँ कलेक्ट्रेट चैंबर के बाहर किसान ने जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर उसे टीकमगढ़ जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

किसान की पत्नी ने बताया कि उसकी फाइल तहसीलदार के यहां रखी हुई है। लेकिन वह लंबे समय से परेशान है और उसकी जमीन पर दबंगों ने कब्जा कर रखा है। उसने बताया कि जब भी तहसीलदार या कलेक्टर के पास जाती है तो उसकी सुनवाई नहीं होती है।

कलेक्ट्रेट में मचा हड़कंप
टीकमगढ़ कलेक्ट्रेट में जिस समय किसान ने जहर खाया, उस समय एक बीसी बैठक चल रही थी। जैसे ही प्रशासनिक अधिकारियों को जानकारी लगी तो मौके पर प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस पहुंची आनन-फानन में 108 एंबुलेंस की सहायता से किसान को टीकमगढ़ जिला चिकित्सालय भेजा गया, जहां पर उसका इलाज जारी है। किसान की पत्नी ने बताया कि उसकी जमीन पर दबंगों ने कब्जा कर लिया है और उसका परिवार पिछले 10 साल से परेशान है, जिसको लेकर वह लगातार टीकमगढ़ कलेक्टर और तहसीलदार के चक्कर लगा रही है। लेकिन कोई समस्या हल नहीं हुई, जिस कारण उनके पति ने कलेक्ट्रेट में जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।