V India News

Web News Channel

उज्जैन; खेतों में जंगली सुअरों का आतंक, किसान पर किया हमला, हालत गंभीर!

उज्जैन जिले के खाचरोद तहसील के गांव ऊंचाहेड़ा में खेत में काम कर रहे हैं किसान मदन सिंह पर जंगली सुअरों ने अचानक हमला कर दिया। किसान पर जिस वक्त यह हमला हुआ वह खेत में खजूर के खूंटे काट रहा था। जंगली सूअर के हमले से बचने की कोशिश करते हुए मदन सिंह ने काफी देर तक संघर्ष किया लेकिन इसके बाद भी जंगली सुअरों ने किसान को लहू लूहान कर दिया। किसान के द्वारा आवाज लगाने पर मदद के लिए पास के खेतों में काम कर रहे कुछ लोग पहुंचे तब तक सूअर भाग चुके थे। अब तक सुअर के आतंक के चलते दो किसानो पर हुए हमले के बाद दोनों को अस्पताल में भर्ती करना पड़ा है।