उज्जैन जिले के खाचरोद तहसील के गांव ऊंचाहेड़ा में खेत में काम कर रहे हैं किसान मदन सिंह पर जंगली सुअरों ने अचानक हमला कर दिया। किसान पर जिस वक्त यह हमला हुआ वह खेत में खजूर के खूंटे काट रहा था। जंगली सूअर के हमले से बचने की कोशिश करते हुए मदन सिंह ने काफी देर तक संघर्ष किया लेकिन इसके बाद भी जंगली सुअरों ने किसान को लहू लूहान कर दिया। किसान के द्वारा आवाज लगाने पर मदद के लिए पास के खेतों में काम कर रहे कुछ लोग पहुंचे तब तक सूअर भाग चुके थे। अब तक सुअर के आतंक के चलते दो किसानो पर हुए हमले के बाद दोनों को अस्पताल में भर्ती करना पड़ा है।
उज्जैन; खेतों में जंगली सुअरों का आतंक, किसान पर किया हमला, हालत गंभीर!

More Stories
उज्जैन में लव जिहाद! होटल से हिंदू युवती के साथ पकड़ा गया पश्चिम बंगाल का जमाल
उज्जैन; निगम कर्मचारी ने अभ्रदता की तो धरने पर बैठे पार्षद, जानें क्या है मामला?
उज्जैन में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत; कुत्ते को बचाने में एक्टिवा का संतुलन बिगड़ा, पीछे से आ रही गाड़ी ने मारी टक्कर!