V India News

Web News Channel

सांसद कप क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए छिंदवाड़ा पहुंचे पूर्व धाकड़ बल्लेबाज!

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग मंगलवार को मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा पहुंचे. दरअसल, कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में सांसद कप क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इस प्रतियोगिता के समापन के मौके पर शामिल होने पूर्व सलामी बल्लेबाज सहवाग छिंदवाड़ा पहुंचे.

इस दौरान सांसद नकुलनाथ ने उनका स्वागत किया. वहीं मीडिया से बात करते हुए सहवाग ने खेल और राजनीति दोनों पर अपनी बात रखी. उन्होंने मध्य प्रदेश आईपीएल टीम बनाने पर भी बात की.

एमपी की भी बननी चाहिए IPL टीम

वहीं क्रिकेट प्रतियोगिता का हिस्सा बनने के बाद सलामी पूर्व बल्लेबाज ने मीडिया से बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि ‘कमलनाथ और नकुलनाथ के निर्वाचित क्षेत्र में आयोजित सांसद क्रिकेट कप के फाइनल मैच में शामिल होने आया हूं. सहवाग ने कहा कि ऐसे आयोजनों से कई प्रतिभाओं को मौका मिलेगा. एमपी और छिंदवाड़ा से कई प्लेयर आईपीएल और देश के लिए खेलें, ऐसी उम्मीद करता हूं. एमपी के खिलाड़ियों को भी आईपीएल में खेलने का मौका मिलना चाहिए. सहवाग ने कहा कि मध्य प्रदेश की भी आईपीएल टीम होना चाहिए.’