भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग मंगलवार को मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा पहुंचे. दरअसल, कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में सांसद कप क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इस प्रतियोगिता के समापन के मौके पर शामिल होने पूर्व सलामी बल्लेबाज सहवाग छिंदवाड़ा पहुंचे.
इस दौरान सांसद नकुलनाथ ने उनका स्वागत किया. वहीं मीडिया से बात करते हुए सहवाग ने खेल और राजनीति दोनों पर अपनी बात रखी. उन्होंने मध्य प्रदेश आईपीएल टीम बनाने पर भी बात की.
एमपी की भी बननी चाहिए IPL टीम
वहीं क्रिकेट प्रतियोगिता का हिस्सा बनने के बाद सलामी पूर्व बल्लेबाज ने मीडिया से बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि ‘कमलनाथ और नकुलनाथ के निर्वाचित क्षेत्र में आयोजित सांसद क्रिकेट कप के फाइनल मैच में शामिल होने आया हूं. सहवाग ने कहा कि ऐसे आयोजनों से कई प्रतिभाओं को मौका मिलेगा. एमपी और छिंदवाड़ा से कई प्लेयर आईपीएल और देश के लिए खेलें, ऐसी उम्मीद करता हूं. एमपी के खिलाड़ियों को भी आईपीएल में खेलने का मौका मिलना चाहिए. सहवाग ने कहा कि मध्य प्रदेश की भी आईपीएल टीम होना चाहिए.’
More Stories
MP; भोपाल में गणेश विसर्जन को लेकर तैयारियां लगभग पूरी, 30 प्रमुख स्थानों पर बनाए विसर्जन कुंड!
फेसबुक फ्रेंड से मिलने पहुंचा युवक, परिजनों ने 13 घंटों तक बांधकर की पिटाई, वीडियो वायरल!
दो की जगह मिला एक ही लड्डू मिला तो, CM हेल्पलाइन में कर दी शिकायत!