V India News

Web News Channel

MP में चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू; खजुराहो-हजरत निजामुद्दीन वंदे भारत एक्सप्रेस को पीएम ने दिखाई झंडी!

मध्यप्रदेश में मंगलवार को चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के अहमदाबाद में आयोजित कार्यक्रम से वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर देशभर में 10 नई वंदे भारत को रवाना किया।

मप्र में ये ट्रेन खजुराहो से चलकर हजरत निजामुद्दीन दिल्ली तक जाएगी।

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, आज 85 हजार करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट देश को मिले हैं। विकास में मैं गति को धीमी होने नहीं देना चाहता। गुजरात के दहेज में 20 हजार करोड़ से बनने वाले पेट्रो प्रोजेक्ट का भी उद्धाटन हुआ है। पीएम ने कहा, हमारे काम को कुछ लोग चुनावी चश्मे से देख रहे हैं। जबकि ये काम देश के विकास के लिए है। आज रेलवे डिपो शेड, लोको शेड, रेलवे डिपो का भी लोकार्पण हुआ। भारत में 350 आस्था ट्रेनों से साढ़े चार लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने अयोध्या में राम लला के दर्शन किए हैं। ये सफर जारी रहेगा। मोदी की गारंटी है।

खजुराहो-हजरत निजामुद्दीन वंदे भारत एक्सप्रेस के शुभारंभ कार्यक्रम में खजुराहो में सांसद वीडी शर्मा भी उपस्थित हैं। इधर, भोपाल रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में डॉ. मोहन यादव और डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल शामिल हुए।