V India News

Web News Channel

यूपी; गाजीपुर में दर्दनाक हादसा: HT लाइन के संपर्क में आने से बस में लगी आग, 6 जिंदा जले!

यूपी के गाजीपूर जिले में सोमवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया. दरअसल, गाजीपुर के मरदह क्षेत्र के महाहरधाम के पास एक मिनी बस में 11 हजार वोल्ट के हाई टेंशन तार को छू जाने से भीषण आग लग गई. बस को आग का गोला बनते देख किसी की हिम्मत नहीं हुई कि वह आग बुझाने की कोशिश करे. आग लगने से बस में बैठे यात्रियों के बीच चीख पुकार मच गई…खबर है कि इस घटना में अब तक 6 लोगों की जान जा चुकी है वहीं, अन्य लोगों के आग में जिंदा जलने की आशंका है.

कैसे धू-धू कर जल उठी बस?

मिली जानकारी के अनुसार, बस में सवार यात्री बारात में शामिल होने के लिए सफर कर रहे थे. बाराती मऊ के कोपा से बारात लेकर मरदह के महाहर धाम पर कच्चे रास्ते से आ रहे थे कि तभी बस अचानक 11 हजार वोल्ट के हाई टेंशन तार से टकरा गई. हाईटेंशन तार में छूने की वजह से यात्रियों से भरी बस आग लग गई. हादसे का शिकार हुई बस देखते-देखते धू-धू कर जलने लगी और आग की लपटें ऊपर की ओर उठने लगीं.