महिला प्रीमियर लीग क्रिकेट में कल रात दिल्ली कैपिटल्स ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में एक रोमांचक मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को एक रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 181 रन बनाए।
जेमिमा रोड्रिग्स ने सबसे ज्यादा 36 गेंदों में 58 रन बनाए। वहीं एलिस कैप्सी ने 32 गेंदों पर 48 रनों का योगदान दिया। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से श्रेयंका पाटिल ने चार विकेट लिए। जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 180 रन ही बना सकी। ऋचा घोष ने सबसे ज्यादा 29 गेंदों में 51 रन बनाए। एलिस पेरी ने 32 गेंदों में 49 रन बनाए। जेमिमा रोड्रिग्स को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।
आज गुजरात जायंट्स का मुकाबला यूपी वारियर्स से शाम साढ़े सात बजे दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होगा।
More Stories
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में मध्य प्रदेश की टीम; मुंबई ने जीता दूसरा ख़िताब!
महिला टी20 विश्व कप आज से; भारत खिताब जीतने का प्रबल दावेदार!
श्रीलंका ने भारत को तीसरे वनडे में 110 रनों से हराया, 27 साल बाद जीती सीरीज!