V India News

Web News Channel

Indore: कार पर गिरा ओवरलोड ट्रक: 3 बच्चों सहित 7 दबे; ग्रामीणों ने 6 को बचाया, 1 की मौत

इंदौर के कंपेल चौकी क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां मुर्गी दाना ले जा रहे ट्रक के कार पर पलटने से कार बुरी तरह कुचल गई, जिसमें 1 महिला की मौत हो गई, वहीं 7 की हालत गंभीर बताई जा रही है। कार में देवास के हार्डवेयर व्यापारी और उनके परिवार के सदस्य मौजूद थे।

कम्पेल पुलिस के मुताबिक मुर्गीदाना की बोरियों से ओवरलोड ट्रक पेडमी, खंडेल होकर डबल चौकी की ओर जा रहा था। उदयनगर (देवास) निवासी सुमित जायसवाल (35) वेगनआर से कम्पेल की तरफ जा रहे थे। कार में सुमित की पत्नी पूर्णिमा (32), बेटा व्योमेश (8), बेटी मिताली (12), मां सविता (55), भाभी अंजू (38) पति अनिल जायसवाल और भतीजी काव्या (9) भी थी। वे सभी बच्चों के स्कूल में पैरेंट्स टीचर मीटिंग में शामिल होकर लौट रहे थे। तभी ये हादसा हो गया।