मध्य प्रदेश के रीवा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने जा रहा है। यहां विश्व का सबसे बड़ा नगाड़ा बनकर तैयार है जिसका वजन लगभग 1 टन, ऊंचाई 6 फीट है, जबकि इसकी चौड़ाई 11 फीट है। देखने में यह अपने आप में बहुत अनोखा लगता है। यह नगाड़ा अयोध्या के भगवान श्रीराम को समर्पित किया जाएगा। दुनिया का सबसे बड़ा नगाड़े को एक बड़े कड़ाहे के ढांचे में तैयार किया गया है।
12 मार्च को भव्य समारोह के रुप में 101 वाहनों के काफिले के साथ विश्व के सबसे बड़े नगाड़े को अयोध्या के लिए रवाना किया जाएगा। रीवा से लेकर अयोध्या तक पहुंचते पहुंचे यह काफिला रास्ते में लगभग 108 स्थानों पर रुकेगा जहां श्रद्धालु इसका भव्य स्वागत करेंगे। 12 मार्च को नेशनल हाईवे से होते हुए मनगवां, चाकघाट से यह यात्रा प्रयागराज पहुंचेगी। 13 मार्च को यह काफिला अयोध्या धाम पहुंच जाएगा। पूजा-अर्चना के बाद नगाड़े को भगवान राम के चरणों में चढ़ाया जाएगा।
विश्व के इस सबसे बड़े नगाड़े को बेहद अनोखे तरीके से बनाया गया है। इसके लोहे पर लकड़ी और चमड़ा चढ़ाया गया है, ताकि यह देखने में सुंदर लगे और इससे सुरीली ध्वनि भी निकले। दावा है कि यह विश्व का सबसे बड़ा नगाड़ा है। गिनीज बुक, एशिया बुक और लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम इसके जांच के लिए पहुंची है।
More Stories
MP; भोपाल में गणेश विसर्जन को लेकर तैयारियां लगभग पूरी, 30 प्रमुख स्थानों पर बनाए विसर्जन कुंड!
फेसबुक फ्रेंड से मिलने पहुंचा युवक, परिजनों ने 13 घंटों तक बांधकर की पिटाई, वीडियो वायरल!
दो की जगह मिला एक ही लड्डू मिला तो, CM हेल्पलाइन में कर दी शिकायत!