इंदौर के देवगुराड़िया में शनिवार दोपहर शिव मंदिर के पास लगे महाशिवरात्रि मेले में भीषण आग लगने से अफरा-तफरी फैल गई। हालांकि मौके पर मौजूद फायर ब्रिगेड ने कुछ ही देर में आग पर काबू कर लिया। इससे बड़ा हादसा टल गया और किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। लकड़ी का एक झूला चपेट में आने से आग भभक गई।
देवगुराड़िया शिव मंदिर पर महाशिवरात्रि के अवसर पर हर साल मेला लगता है। शनिवार दोपहर मंदिर के पास जिस मैदान में मेला लगा था वहां आग लगी। यहां पर अवंतिका गैस कंपनी के प्लास्टिक के पाइप रखे थे जिसने आग पकड़ ली। प्लास्टिक के पाइप में आग किस वजह से लगी यह अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है। पाइप में लगी आग से कुछ ही देर में एक लकड़ी का झूला भी चपेट में आ गया। इसके बाद आग की काफी ऊंची लपटें उठने लगी। धुआं उठता देख लोग भागने लगे और फिर मेले में अफरा-तफरी मच गई। फायर ब्रिगेड का टैंकर मेले में पहले से ही मौजूद था, इस वजह से हादसा बढ़ा नहीं हुआ। दमकलकर्मियों ने आग पर जल्द ही काबू पा लिया और किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई।
आग लगने का कारण पता नहीं चला
पुलिस विभाग के अधिकारी उमाकांत चौधरी ने बताया कि आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। यहां पर अवंतिका गैस लिमिटेड की लाइन डालने का काम चल रहा है। कंपनी के पाइप मैदान में पड़े थे। इन पाइप में ही पहले आग लगी थी। जांच कर रहे हैं कि आग किस वजह से लगी।
More Stories
फेसबुक फ्रेंड से मिलने पहुंचा युवक, परिजनों ने 13 घंटों तक बांधकर की पिटाई, वीडियो वायरल!
दो की जगह मिला एक ही लड्डू मिला तो, CM हेल्पलाइन में कर दी शिकायत!
एकतरफा प्रेम में छात्र ने अपनी महिला टीचर को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की करी कोशिश!