V India News

Web News Channel

हरदा; पुलिया से टकराने के बाद कार में लगी भीषण आग, ड्राइवर की मौत!

मध्यप्रदेश के हरदा से हादसे की खबर सामने आई है यहां एक कार पुलिया से टकरा गई, जिसके बाद कार में भीषण आग लग गई। इस हादसे में ड्राइवर जिंदा जल गया।

जानकारी के अनुसार ये घटना रविवार रात सिविल लाइन थाना क्षेत्र के बालागांव के पास की है, यहां एक कार हरदा से मगरधा की ओर जा रही थी। तभी अचानक पुलिया से टकराने के बाद तेज रफ्तार कार में आग लग गई। आग के बाद ड्राइवर को कार से बाहर निकलने का मौका नहीं मिला, भीषण आग में ड्राइवर का पूरा शरीर जलकर कंकाल बन गया।

बताया जा रहा है कि, कुछ लोगों ने चालक को बचाने का भी प्रयास किया था लेकिन कार की लगी भीषण आग के आगे कोई कुछ नहीं कर सके। इस हादसे के बाद लोगों में फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर दो फायर वाहनों ने पानी डालकर कार की आग को बुझाया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की।