V India News

Web News Channel

श्री अयोध्या जी चले, महाकाल के भक्त…’, अयोध्या के लिए रवाना हुए CM मोहन यादव

कैबिनेट बैठक के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और उनके मंत्रिमंडल के सदस्य सपत्नीक अयोध्या के लिए रवाना हुए। भोपाल एयरपोर्ट पर महापौर मालती राय ने मुख्यमंत्री की पत्नी को गुलाब देकर रवाना किया। इस दौरान सीएम डॉ. मोहन यादव ने जय श्री महाकाल और जय श्री राम के नारे लगाए।

मिली जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री मोहन यादव और मध्य प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा राज्य के कैबिनेट मंत्रियों के साथ अयोध्या के लिए रवाना हुए है। मुख्यमंत्री ने कहा- यह हमारा सौभाग्य है, 22 जनवरी को जब प्राण प्रतिष्ठा हुई थी तब हमारी इच्छा थी कि, हम वहां जाए। हमने आज की अपनी कैबिनेट को अयोध्या के लिए समर्पित किया है, अगर उत्तर प्रदेश सरकार हमें भूमि उपलब्ध कराएगी तो हम वहां पर धर्मशाला स्थापित करेंगे।

प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि, हम सबका सौभाग्य है कि 500 साल की प्रतीक्षा के बाद भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा पूर्ण हुई और आज हमें अयोध्या धाम जाकर भव्य मंदिर में भगवान श्री रामलला के दर्शन करने का अवसर मिल रहा है।

सीएम मोहन यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि ‘महाकाल के भक्त अयोध्या जी चले.’ इस वीडियों में सीएम को जयकारा लगाते हुए दोका जा सकता है।