V India News

Web News Channel

मंदसौर; पेड़ पर फंदे से झूलते मिले पिता और दो बच्चों के शव, जांच में जुटी पुलिस!

एमपी के मंदसौर जिले से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक युवक और उसके दो बच्चों के शव पेड़ पर फंदे से झूलते मिले, जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। ये घटना मंदसौर के शामगढ़ थाना क्षेत्र की है, यहां एक युवक और उसके दो बच्चों के शव पेड़ से फंदे पर लटके मिले हैं। लोगों ने आशंका जताई कि युवक ने पहले बच्चों को फंदे पर लटकाया होगा, फिर खुद भी फांसी लगा दी।

मृतक ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है जिसमे गांव के राजू बंजारा व अन्य द्वारा पत्नी के साथ अभद्र व्यवहार करने का जिक्र है और तीन-चार माह से परेशान करने का जिक्र भी है। इस मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया एवं मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, जांच के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा।

मृतक ने पहले अपनी पुत्री सुमन व पुत्र आकाश को पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटकाया और बाद में खुद ने भी आत्महत्या कर ली। मौके से सुसाइड नोट भी मिला है। गरोठ एएसपी, गरोठ एसडीओपी, थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। सुसाइड नोट में मृतक ने गांव के ही राजू बंजारा और उसके परिवार पर आरोप लगाया है कि उसने मेरी पत्नी के साथ अभद्रता की थी और कपड़े फाड़ दिए थे लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। राजू कहता है कि मेरे पास पैसे हैं मैं पैसे से पुलिस को खरीद लूंगा। इसके अलावा लगातार राजू द्वारा प्रताड़ित करने का जिक्र है।