V India News

Web News Channel

प्रदेश में ओलावृष्टि को लेकर CM ने दिए सभी कलेक्टर्स को निर्देश, ‘किसानों को राहत के लिए आवश्यक कार्यवाही सम्पन्न की जाए’

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मध्यप्रदेश के कुछ जिलों में आज हुई असामयिक वर्षा एवं ओलावृष्टि को लेकर संबंधित जिला कलेक्टरों को तत्काल सर्वे के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि हाल ही में कुछ जिलों में हुई ओलावृष्टि के दृष्टिगत सर्वेक्षण सहित प्रभावित किसानों को राहत के लिए आवश्यक कार्यवाही सम्पन्न की जाए।

ओलावृष्टि के कारण गेहूं, सरसों, और चना फसल पर असर पड़ा है। उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने बताया कि प्रदेश में हुई ओलावृष्टि और अतिवृष्टि को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कैबिनेट बैठक में चर्चा की। उन्होंने ओलावृष्टि और अतिवृष्टि से नुकसान हुए फसलों का सर्वे करने के लिए सभी जिला कलेक्टरों को निर्देश दिए है।

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने स्पष्ट किया है कि कोई भी किसान, ओलावृष्टि और अतिवृष्टि से जो प्रभावित हुआ है, उसका सर्वे गंभीरता के साथ किया जाए। फसलों का सर्वे कराकर किसानों को उचित राहत राशि उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए। मुख्यमंत्री ने सर्वे की मॉनीटरिंग करने के लिए सभी मंत्रीगण, विधायकगण और सांसदों को भी कहा गया है। बता दें प्रदेश के कई जिलों में ओलावृष्टि के साथ तेज बारिश का दौर जारी है।