उज्जैन; पुलिस ने साइबर टीम की मदद से 36 घंटो के भीतर अंधे क़त्ल के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. दरसल 1 मार्च को थाना महिदपुर क्षेत्र के ग्राम रतनपुर के रहने वाले बहादुर सिंह ने पुलिस स्टेशन पर जाकर रिपोर्ट लिखवाई. गांव में रामदेव मंदिर चौकी के पीछे डीपी के पास उसके छोटे भाई सुरेश सिंह की लाश पड़ी है. रिपोर्ट के आधार पर महिदपुर पुलिस ने तत्काल अपराध पंजीबद्ध कर मामले को अनुसंधान में लिया.
मामले की गंभीरता को देखते हुए उज्जैन पुलिस कप्तान प्रदीप शर्मा के निर्देश पर एडिशनल एसपी ग्रामीण नितेश भार्गव एवं एसडीओपी भविष्य भास्कर के मार्गदर्शन में महत्वपूर्ण पुलिस स्टेशन इंचार्ज राजवीर सिंह गुर्जर द्वारा सदर के अज्ञात आरोपी की तलाशी के लिए एक टीम गठित की गई.
उज्जैन पुलिस कप्तान प्रदीप कुमार शर्मा द्वारा साइबर प्रभारी प्रतीक यादव और उनकी टीम को भी आरोपी की तलाश के लिए लगा दिया. साइबर टीम की मदद से महिदपुर पुलिस को एक अच्छी सफलता आरोपी की गिरफ्तार को लेकर मिली.
36 घंटे के अंदर आरोपी हिरासत में
साइबर टीम प्रभारी प्रतीक यादव और उनकी टीम इसके साथ ही महिदपुर पुलिस की टीम दोनों के सहयोग से मोबाइल लोकेशन और कॉल डिटेल के आधार पर मृतक के पुत्र रुद्र प्रताप उर्फ कान्हा को पूछताछ में लिया. पूछताछ के दौरान मृतक के पुत्र रुद्र प्रताप उर्फ कान्हा ने बताया अपने मामा दिलीप सिंह निवासी मालाखेड़ा थाना लाल जिला रतलाम और जीजा बबलू निवासी सामग्री खेड़ा के साथ मिलकर सुरेश सिंह की हाथ से गला दबाकर हत्या की. जिंदा बचने की गुंजाइश न हो इस कारण वहीं पर मृतक सुरेश सिंह का चाकू से गला काटकर हत्या करना काबुल किया.
36 घंटे के अंदर अंधे कत्ल का खुलासा करने में इन पुलिस कर्मियों का रहा महत्वपूर्ण योगदान
इस मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने में महिदपुर थाना प्रभारी राजवीर सिंह गुर्जर साइबर सेल प्रभारी प्रतीक यादव सब इंस्पेक्टर यादवेंद्र सिंह परिहार Asi वीरेंद्र प्रताप सिंह परिहार, भागीरथ शर्मा, प्रधान आरक्षण देवकुंवर आरक्षक आदिराम, शुभकरण सिंह ,चंद्रभान सिंह, धर्मेंद्र पहाड़िया मनीषा कुंवर, सम्राट पाटीदार अनार सिंह, रवि जाटव, कैलाश सूर्यवंशी की महत्वपूर्ण भूमिका रही. 36 घंटे के अंदर खुलासा करने पर उज्जैन पुलिस कप्तान प्रदीप शर्मा द्वारा टीम को पुरस्कार देने की घोषणा भी की है.
More Stories
उज्जैन महाकालेश्वर में अनोखी घटना, शिवलिंग से गिरा मुखौटा! क्या आने वाली है विपदा?
उज्जैन; संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत; बिना सूचना अंतिम संस्कार की तैयारी, मायके वालों ने बुलाई पुलिस!
बाबा महाकाल की निकली अंतिम राजसी सवारी, हेलिकॉप्टर से हुई पुष्प वर्षा, सीएम मोहन ने बजाया डमरु