V India News

Web News Channel

Lucknow; मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री आज “यादव महाकुंभ” में होंगे शामिल!

उत्तरप्रदेश के लखनऊ में 3 मार्च को यादव महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है। लखनऊ के बिजनौर रोड स्थित गुडौरा मैदान पर आयोजित “यादव महाकुंभ” में शामिल होने आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव उत्तर प्रदेश आ रहे है, उनके स्वागत के लिए लखनऊ में ‘यादव चला मोहन के साथ’ पोस्टर लगे।

मिली जानकारी के मुताबिक, सीएम डॉ. मोहन यादव सुबह 11 बजे भोपाल से रवाना होंगे। दोपहर 12 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेंगे। दोपहर 12.15 बजे गुदौरा मैदान, बिजनौर रोड पर यादव महाकुंभ में शिरकत करेंगे। यादव महाकुंभ में सीएम मोहन का उद्बोधन होगा। सीएम डॉ.मोहन यादव राज्य के कई जिलों से लखनऊ आए यादव समाज के लोगों को संबोधित भी करेंगे।

यूपी की 11 लोकसभाओं में यादव वोटर निर्णायक

उत्तर प्रदेश की ओबीसी आबादी में 20 फीसदी की आबादी अकेले यादव समाज की है। पूरे यूपी में करीब 9 फीसदी यादव वोटर हैं। यूपी की 80 लोकसभा सीटों में से 11 लोकसभाएं ऐसी हैं जहां यादव वोटर्स प्रभावशाली हैं। इटावा, मैनपुरी, बदायूं, फैजाबाद, संत कबीर नगर, बलिया, आजमगढ़, एटा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, जौनपुर इन सीटों पर यादव वोटर्स प्रभावशाली हैं।