इंजीनियरिंग महाविद्यालय परिसर में दो दिवसीय रीजनल इण्डस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन बहुत सफल रहा। कॉन्क्लेव में यूएसए, यूके, कनाडा, सीजी, जर्मनी, इजराईल, जापान, गेबोन, साउथ कोरिया, सिंगापुर, जाम्बिया और मलेशिया के प्रतिनिधि शामिल हुए।कांक्लेव में करीब 4 हजार प्रतिनिधि शामिल हुए।
उज्जैन में शनिवार को दो दिवसीय रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का समापन हुआ। कॉन्क्लेव में मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव ने 283 बड़ी और एमएसएमई ईकाइयों को 12 हजार 170 करोड़ से अधिक निवेश के लिए 1250 एकड़ भूमि आवंटन के आदेश प्रदान किए।
उज्जैन में पहली बार आए 900 औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधियों को सरकार की तरफ से यह भरोसा भी दिलाया गया कि कानून में कुछ बदलाव तो कर दिए हैं। भविष्य में आपको यदि किन्हीं कानूनों को लेकर उद्योग संचालन में कठिनाई आती है तो उन्हें भी सरकार बदलने के लिए तत्पर रहेगी, क्योंकि हमारी सरकार संवदेनशील लेकिन पारदर्शी और जवाबदेही वाली व्यवस्थाओं को पसंद करती हैं।
राज्य में 10 हजार तकनीकी रोजगार के अवसर सृजित होंगे
एलटीआई माइंडट्री ने मध्यप्रदेश शासन के साथ एक एम.ओ.यू. पर हस्ताक्षर किए गए हैं। जिसके तहत सुपर कॉरिडोर, इंदौर में संस्थान के प्रस्तावित परिसर में 500 करोड़ रुपये निवेश होगा। इसके लिए सरकार की आईटी नीति के तहत संस्थान को 10 एकड़ जमीन आवंटित की गई है। इस निवेश से राज्य में लगभग 10,000 तकनीकी रोजगार के अवसर सृजित होंगे। प्रदेश में 20 से अधिक औद्योगिक समूहों द्वारा मुख्यमंत्री डॉ. यादव के साथ वन-टू-वन बैठक की गई, जिसमें लगभग 17,000 करोड़ के निवेश संबंधी प्रस्तावों पर चर्चा हुई । लगभग 880 इकाइयों के द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में एक लाख करोड़ से अधिक निवेश करने के लिए इन्टेन्शन-टू-इन्वेस्ट प्रदर्शित किया गया।
एयर एंबुलेंस की विशेष उपलब्धि
कॉन्क्लेव के दौरान मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री एयर एम्बुलेंस सेवा शुरू की गई। निर्धन वर्ग के लिए यह सेवा वरदान सिद्ध होगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कॉन्क्लेव के दूसरे ओर समापन दिवस पर इसका शुभारंभ किया। इस सेवा के अंतर्गत एक हेली-एम्बुलेंस और एक फिक्स्ड विंग कन्वर्टेड फ्लाइंग आईसीयू विमान प्रदेश के सभी जिलों और प्रशासनिक प्रभागों के नागरिकों की सेवा में तैनात रहेंगे। इस हेलीकॉप्टर और विमान में उच्च प्रशिक्षित डॉक्टरों और पैरामेडिक्स की एक टीम भी रहेगी फ्लाइंग डॉक्टरों और पैरामेडिक्स के विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम एयरो मेडिकल साइंसेज फैलोशिप में प्रशिक्षित होंगे। इस सेवा का लाभ प्रदेश के नागरिकों को प्राप्त होगा।
More Stories
फेसबुक फ्रेंड से मिलने पहुंचा युवक, परिजनों ने 13 घंटों तक बांधकर की पिटाई, वीडियो वायरल!
दो की जगह मिला एक ही लड्डू मिला तो, CM हेल्पलाइन में कर दी शिकायत!
एकतरफा प्रेम में छात्र ने अपनी महिला टीचर को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की करी कोशिश!