मध्यप्रदेश के हरदा जिले में सिविल लाइन पुलिस थाना क्षेत्र के जामली में मामूली विवाद को लेकर एक युवक की हत्या कर दी गई है। मामले में पुलिस लाइन में ड्राइवर के पद पर पदस्थ एक आरक्षक उसके बेटे अजय एवं कमलेश नामक युवक सहित अन्य 3 लोगों को आरोपी बनाया है।
पुलिस ने बताया आरक्षक रतन बघेला का बेटा अजय बघेला अपने नाना को डॉक्टर से इलाज कराने के बाद उनके गांव जामली छोड़ने गया था। इस दौरान किसी बात को लेकर आरोपी एवं मृतक रेवा शंकर कोरकू के बीच विवाद हो गया। मृतक रेवा शंकर ओर आरोपी अजय के साथ एक-एक व्यक्ति मौजूद थे। जिसके बाद आरोपी अजय ने अपने आरक्षक पिता को विवाद होने की सूचना दी गई। इस दौरान आरक्षक रतन भी जामली पहुंच गया और उसने विवाद को शांत कराकर दोनों के बीच समझौता करा दिया।
जिसके करीब डेढ़ घण्टे बाद हरदा वापस आने के दौरान मृतक और आरोपी अजय के बीच विवाद हो गया। जिसमें आरोपी ने अपने अन्य साथियों को फोन कर बुला लिया।जिसके बाद आरक्षक रतन, उसके बेटे अजय ओर जामली के ही रहने वाले कमलेश सहित 3 अन्य लोगों ने मृतक रेवा शंकर के साथ गांव की पुलिया के पास जमकर मारपीट कर उसके सिर पर पत्थर से बार कर दिया। जिसमें उसके सिर पर गंभीर चोट आई। जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां से उसे भोपाल रेफर कर दिया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि मृतक रेवाशंकर कोरकू ड्राइवरी करता था। जिसके तीन लड़के ओर दो बेटियां है। मृतक के शव का भोपाल में पीएम हुआ है।
बता दें कि आरोपी रतन सिंह पुलिस विभाग में वाहन चालक के पद पर पदस्थ है और फिलहाल लाइन में हैं। इस मामले में सिविल लाइन थाने में तीनों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज हो गई है। जिसमें पिता-पुत्र दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। मामूली विवाद को लेकर हुई हत्या के मामले में पुलिस लाइन में ड्राइवर के पद पर पदस्थ एक आरक्षक उसके बेटे अजय एवं कमलेश नामक युवक सहित अन्य 3 लोगों को आरोपी बनाया है।
More Stories
फेसबुक फ्रेंड से मिलने पहुंचा युवक, परिजनों ने 13 घंटों तक बांधकर की पिटाई, वीडियो वायरल!
दो की जगह मिला एक ही लड्डू मिला तो, CM हेल्पलाइन में कर दी शिकायत!
एकतरफा प्रेम में छात्र ने अपनी महिला टीचर को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की करी कोशिश!