V India News

Web News Channel

सीहोर में सामूहिक कन्या विवाह सम्मेलन का आयोजन- 900 से अधिक बेटियों का हुआ विवाह!

आज मध्यप्रदेश के मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव की उपस्थिति में “मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना” अंतर्गत सीहोर जिले के आष्टा में 900 से अधिक बेटियों का विवाह हुआ है। इस दौरान सीएम ने कहा कि, “बेटियों के चेहरे पर मुस्कान, खुशहाल मध्यप्रदेश की पहचान”

सीएम ने नवविवाहित जोड़ों को सुखी दाम्पत्य जीवन की दीं शुभकामनाएं :

बता दें, मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सीहोर के आष्टा में “मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना” के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता की एवं नवविवाहित जोड़ों को सुखी दाम्पत्य जीवन की शुभकामनाएं दीं।

बता दें कि, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत सामूहिक विवाह योजना मध्य प्रदेश की राज्य सरकार के द्वारा किया गया है। गरीब परिवारों की बेटियों के लिए मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के माध्यम से विवाह हेतु वित्तीय धनराशि आर्थिक सहायता के लिए प्रदान की जाएगी।