शहडोल जिले के सोहागपुर थाना अंतर्गत ग्राम बड़ी छतवई में मंगलवार की दोपहर आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो बच्चों की मौत हो गई है। ये बच्चे महुआ पेड़ के नीचे लकड़ी बीनने गए थे। उसी समय अचानक वर्षा होने लगी और तेज गरज के साथ महुआ पेड़ के ऊपर बिजली गिरी,जिसकी चपेट में दोनों बच्चे आ गए है और वही मौत हो गई।
मध्य प्रदेश के शहडोल में मंगलवार दोपहर अचानक एक बार फिर मौसम ने करवट बदली। आसमान में काली घटाएं छाने के बाद तेज गर्जना शुरू हो गई। इसी दौरान आसमान से गिरी बिजली की चपेट में आने से दो बच्चों की मौत हो गई। यह घटना सोहागपुर थाना क्षेत्र के ग्राम छतवई में घटी।
जानकारी के मुताबिक, चौधरी मोहल्ला निवासी मनीषा बैगा (9) और गणेश बैगा (6) महुआ के पेड़ के पास लकड़िया बीन रहे थे। इस बीच तेज गर्जना के बाद महुआ के पेड़ पर आकाशीय बिजली गिरी। इसकी चपेट मे आने से दोनों बच्चों की फौरन मौत हो गई। इस घटना के बाद गांव में मातम छा गया। पल भर में दो घरों के चिराग हमेशा के लिए बुझ गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। कागजी कार्रवाई को पूरा करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
More Stories
MP; भोपाल में गणेश विसर्जन को लेकर तैयारियां लगभग पूरी, 30 प्रमुख स्थानों पर बनाए विसर्जन कुंड!
फेसबुक फ्रेंड से मिलने पहुंचा युवक, परिजनों ने 13 घंटों तक बांधकर की पिटाई, वीडियो वायरल!
दो की जगह मिला एक ही लड्डू मिला तो, CM हेल्पलाइन में कर दी शिकायत!