मध्य प्रदेश में मंगलवार को कई जिलों में तेज बारिश और ओलावृष्टि हुई। जिससे प्रदेश में रवि की फसलें भी प्रभावित हुई हैं। अचानक हुई बारिश और ओलावृष्टि से गेहूं, चना, मसूर, सरसों की फसल सबसे ज्यादा प्रभावित हुई है, क्योंकि इस वक्त फसलें पूरी तरह से पक चुकी थी, ऐसे में अचानक तेज हवा, बारिश और ओलावृष्टि ने फसलों को नुकसान पहुंचाया है।
खंडवा, छिंदवाड़ा, बैतूल, छतरपुर, सीहोर, नर्मदापुरम समेत अन्य कई जिलों में बेमौसम बारिश हुई है।
प्रदेश के सीहोर में अचानक एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया। बंगाल की खाड़ी से लगातार आ रही नमी के कारण मंगलवार को जिले के श्यमपुर, इछावर, अहमदपुर, दोराहा क्षेत्र में तेज आंधी और बारिश के साथ ओले भी गिरे। करीब आधे से एक घंटे में एक इंच वर्षा दर्ज की गई। किसानों के अनुसार बारिश और ओलों के कारण फसलों को भारी नुकसान हुआ है। ओलों के साथ बारिश और तेज हवा के कारण गेहूं, सरसों और चना की फसल पर असर पड़ा है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिन ऐसा ही मौसम बना रहेगा। बुधवार को वर्षा और ओले का अलर्ट जारी किया है।
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को दोपहर में अचानक आसमान पर काले बादलों ने डेरा डाल लिया। इसके बाद तेज हवा और आंधी का दौर शुरू हो गया। इस दौरान श्यामपुर, दोराहा, अहमदपुर और इछावर क्षेत्र में बेर के आकार के ओले भी गिरे। करीब आधा से एक घंटे तक तेज हवा के साथ बारिश होने से खेतों में खड़ी गेहूं की फसल जमीन पर गिर गई। वहीं, खेतों में कटी रखी चना, मसूर और गेहूं की फसल भीग गई।
श्यामपुर में फसलों को 70 से 80 फीसदी तक नुकसान का अनुमान
श्यामपुर ओलावृष्टि और हवा और आंधी के साथ बारिश हुई, जिससे किसानों की फसल बर्बाद हो गई। बताया जा रहा है कि किसानों द्वारा की गई चार माह की मेहनत पर प्राकृतिक आपदा ने भारी नुकसान का अनुमान है। तहसील में ओले और बारिश से करीब 70 से 80 फीसदी फसल को नुकसान बताया जा रहा है।
‘कर्ज लेकर बोई थी फसल, अब लागत निकलना मुश्किल’
किसानों का कहना है कि उन लोगों ने कर्ज लेकर अपनी फसल बोई थी। लेकिन इस प्राकृतिक आपदा से अब किसानों की लागत निकालना भी मुश्किल है। किसानों ने मांग की है कि प्रशासन द्वारा जल्दी से जल्दी सभी नुकसान वाली फसलों का सर्वे कराकर उचित मुआवजा दिया जाए। ताकि किसान अपना कर्ज चुका सकें। वर्तमान में प्राकृतिक आपदा ने किसानों के मुंह के आगे की थाली छीन है। श्यामपुर में लगभग आधा घंटे तक हवा-आंधी और ओलावृष्टि से किसानों की फसल बर्बाद हो गई है।
More Stories
फेसबुक फ्रेंड से मिलने पहुंचा युवक, परिजनों ने 13 घंटों तक बांधकर की पिटाई, वीडियो वायरल!
दो की जगह मिला एक ही लड्डू मिला तो, CM हेल्पलाइन में कर दी शिकायत!
एकतरफा प्रेम में छात्र ने अपनी महिला टीचर को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की करी कोशिश!