मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के पुत्र और पुत्रवधू मंगलवार को दांपत्य जीवन की शुरुआत करने से पहले बाबा महाकाल के दरबार में पहुंचे। जहां उन्होंने नंदी हॉल में बैठकर बाबा महाकाल के श्रृंगार दर्शन किए और मंत्रोच्चार के साथ वे बाबा महाकाल की भक्ति में लीन भी नजर आए।
महाकाल मंदिर के पुजारी राजेश शर्मा के आचार्यत्व में नंदी हॉल में पांच पंडितों के द्वारा मंत्रोच्चार के द्वारा नवदंपति से बाबा महाकाल का पूजन अर्चन करवाया गया। इस दौरान निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव, प्रसिद्ध समाजसेवी रवि सोलंकी और अभिमन्यु यादव उपस्थित रहे। इस दौरान श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से मंदिर प्रशासक के निज सहायक प्रशान्त त्रिपाठी और प्रोटोकॉल सहायक चंद्रप्रकाश शर्मा द्वारा उनका स्वागत किया गया।

More Stories
MP; शिक्षा के मंदिर में छलके जाम, वीडियो वायरल !
दमोह; तेज रफ्तार बोलेरो ने ऑटो को मारी टक्कर, एक की मौत 12 लोग घायल!
गौ रक्षा के संकल्प को लेकर फिर सड़कों पर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती!