V India News

Web News Channel

बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे जैन संत; गर्भगृह से पूजन कर लिया आशीर्वाद!

बाबा महाकाल के दर्शन करने के लिए बुधवार को जैन संत पहुंचे। उन्होंने गर्भ गृह में जाकर भगवान का पूजन भी किया। महाकालेश्वर मंदिर की जनसम्पर्क अधिकारी गौरी जोशी ने बताया कि पूज्य प्रवर्तक समिति के अध्यक्ष आचार्य गच्चाधिपति अभय देवकि सुरेश्वर महाराज साहब एवं पूज्य मोक्ष रतन महाराज (जैन संत) आज उज्जैन प्रवास के दौरान  श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे। उन्होंने गर्भग्रह में पहुंचकर बाबा महाकाल के दर्शन किए, पुजारी पंडित नवनीत गुरु ने बाबा महाकाल का पूजन करवाया। दर्शन के बाद जैन संत नंदी हॉल में भी बैठे और बाबा महाकाल को निहारा। इस दौरान मंदिर प्रबंध समिति की ओर से प्रशांत त्रिपाठी ने उनका स्वागत-सत्कार किया।