मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में अपराधियों ने अपराध करने के नए-नए तरीके अपनाना शुरू कर दिए हैं. अब तक लूट की वारदात धारदार हथियारों के बल पर होती थी. सोमवार की रात को शहर में एक ऐसी लूट की वारदात हुई, जिसमें अपराधियों ने पहले एक वृद्धा का अपहरण किया. उसके बाद वृद्धा के साथ मारपीट करते हुए सोने की चूड़ी, कान के टॉप्स और चैन छीनकर सुनसान इलाके में वृद्ध को छोड़कर भाग गए. चोरी की यह वारदात वेदनगर में रहने वाली 74 वर्षीय शकुंतला पांडे के साथ हुई है.
जानकारी के मुताबिक, वैद नगर के A सेक्टर की निवासी 74 वर्षीय बूजुर्ग महिला शकुंतला पांडेय का दो अज्ञात बदमाशों ने अपहरण किया और उनके गले की सोने की चैन, सोने की एयररिंग्स लूट कर उन्हें चिंतामण ब्रीज के नीचे सड़क किनारे गाड़ी से नीचे फेंक गए. महिला की बेटी स्मृति पांडेय ने बताया कि घर के पास ही हनुमान मंदिर है. मां वहीं से लौट रही थीं. शाम 08 बजे करीब जब गुजराती समाज की धर्मशाला के सामने पहुंची तो एक बदमाश खड़ा था. उसने मां का मुंह दबाया और मां को गाड़ी में बैठा कर ले गया. एक दूसरा गाड़ी चला रहा था.
बुजुर्ग महिला को छोड़कर आरोपी फरार
बदमाश वृद्धा को चिंतामण ब्रिज मार्ग भूखी माता मंदिर क्षेत्र में लेकर पहुंचे. जहां उन्होंने वृद्धा को सोने के आभूषण के लिए मारना शुरू कर दिया लेकिन इस मारपीट से घबराई वृद्धा ने गले से सोने की चेन, कान के टॉप्स व हाथ में पहनी पीतल की चूडियां जिन्हें बदमाश सोने की समझ रहे थे निकालकर दे दी. आभूषण मिलते ही दोनो बदमाशों ने उन्हें गाड़ी का दरवाजा खोलकर धक्का देकर बाहर फेंक दिया और भाग गए.
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
नानाखेड़ा थाने के एसआई सुरेश कलेश ने बताया कि इस मामले में क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालाना शुरू किए हैं. साथ ही हम यह जानकारी भी जुटा रहे हैं कि अपहरणकर्ता किस रास्ते से वृद्धा को लेकर भूखी माता तक पहुंचे थे.
More Stories
उज्जैन महाकालेश्वर में अनोखी घटना, शिवलिंग से गिरा मुखौटा! क्या आने वाली है विपदा?
उज्जैन; संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत; बिना सूचना अंतिम संस्कार की तैयारी, मायके वालों ने बुलाई पुलिस!
बाबा महाकाल की निकली अंतिम राजसी सवारी, हेलिकॉप्टर से हुई पुष्प वर्षा, सीएम मोहन ने बजाया डमरु