V India News

Web News Channel

महाकाल की नगरी में बनेना देश का पहला ‘वीर भारत संग्रहालय’, पीएम मोदी करेंगे शिलान्यास

मध्य प्रदेश में देश का पहला और अनूठा वीर भारत संग्रहालय बनने का ऐलान किया गया है। इसे लेकर एमपी के सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि उज्जैन में यह वीर भारत संग्रहालय बनेगा और खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका शिलान्यास करेंगे।

सीएम मोहन यादव ने वीर भारत संग्रहालय को लेकर एक्स पर पोस्ट किया है। उन्होंने संग्रहालय की विशेषता बताते हुए कहा कि देश में प्रधानमंत्री मोदी की अगुवाई में सांस्कृतिक अभ्युदय का तेजी से विस्तार हो रहा है। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के उज्जैन में वीर भारत संग्रहालय बनेगा, जोकि देश का पहला संग्रहालय होगा। पीएम नरेंद्र मोदी एक मार्च को संग्रहालय का शिलान्यास करेंगे।

आधुनिक तकनीकों से लैस रहेगा संग्रहालय

मुख्यमंत्री ने कहा कि वीर भारत संग्रहालय में आधुनिक तकनीकों से देश के नायकों और सत्पुरुषों की प्रेरणादायक कथाओं, संदेशों, इतिहासों को संगृहीत किया जाएगा। सीएम मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में संग्रहालय का शिलान्यास होगा।

देश का पहला म्यूजियम है वीर भारत संग्रहालय

उज्जैन महाकाल की नगरी है, जहां कई प्राचीन धरोहर मौजूद हैं। इसी क्रम में देश का पहला वीर भारत संग्रहालय भी उज्जैन में बनने जा रहा है, जहां लोगों को भारत के इतिहास की जानकारी मिलेगी।