V India News

Web News Channel

MP; राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर आयोजित संगोष्ठी में बोले सीएम ‘हमारी ज्ञान परंपरा गंगोत्री की तरह पवित्र और उज्ज्वल’

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत भारतीय ज्ञान परंपरा -विविध सन्दर्भ विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला का आज शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने किया,  इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हमारी ज्ञान परंपरा गंगोत्री की तरह पवित्र और उज्ज्वल है, यह हमारा सौभाग्य है कि हमने अपनी संस्कृति और ज्ञान परम्परा को अक्षुण्ण रखा है, उन्होंने उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों से कहा कि अब ऐसे प्रयास करें कि विदेश से आकर छात्र MP में पढ़ें, सरकार आपकी मदद के लिए हमेशा साथ है।

शासकीय सरोजनी नायडू कन्या स्वशासी महाविद्यालय भोपाल के स्वामी विवेकानंद सभागार में आयोजित कार्यशाला का शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने किया, कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने की, दोनों अतिथियों ने दीप जलाकर कार्यशाला का का शुभारंभ किया, इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार एवं अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे।

उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने अपने संबोधन में कहा कि हमार ज्ञान परंपरा गंगोत्री की तरह पवित्र और उज्ज्वल है। ज्ञान को किसी सीमा में बांधा नहीं जा सकता है। ऋग्वेद में कहा गया है कि जहां से भी ज्ञान मिले उसे ग्रहण कर लेना जाना चाहिए। यह हमारा सौभाग्य है कि हमने अपनी संस्कृति और ज्ञान परम्परा को अक्षुण्ण रखा है क्रांतिसूर्य टंट्या मामा, तात्या टोपे, रानी अवन्तीबाई, रानी दुर्गावती ही तो हमारी गौरवशाली ध्वजा को लेकर चलने वाले रहे हैं, ये आजीवन हमारे लिए पाथेय रहेंगे।

उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल मंगुभाई पटेल एवं मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने शासकीय सरोजिनी नायडू कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय का 860.82 लाख रुपये की लागत से विस्तारीकरण एवं नवीनीकरण और ₹617.82 लाख की लागत से शासकीय महाविद्यालय, सिराली हरदा के नवीन भवन का लोकार्पण सिंगल क्लिक के माध्यम से किया।