उज्जैन में महाकाल लोक के लोकार्पण के बाद महाकाल के खजाने में जमकर धन बरस रहा है। जानकर हैरानी होगी कि पहली बार श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति को पिछले 10 महीने में 144 करोड़ से ज्यादा का दान मिला है। पिछले 10 साल की तुलना करें, तो यह अब तक का सबसे ज्यादा दान है।
भक्तों की संख्या में चार गुना इजाफा
श्री महाकालेश्वर मंदिर में 11 अक्टूबर 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘महाकाल लोक’ का लोकार्पण किया था। इसके बाद यहां देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ गई है। पहले शनिवार, रविवार, सोमवार और पर्व के दिन छोड़कर रोजाना करीब 15 से 20 हजार श्रद्धालु पहुंचते थे। इसके बाद ये संख्या 50 से 60 हजार हुई। वर्तमान में करीब डेढ़ से दो लाख श्रद्धालु रोजाना दर्शन करने पहुंच रहे हैं। मंदिर पहुंचने वालों की संख्या में चार गुना से ज्यादा वृद्धि हुई है।
इधर, वीकेंड में शनिवार, रविवार और सोमवार को आने वाले भक्तों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। ये संख्या बढ़कर करीब ढाई लाख से तीन लाख तक पहुंच गई है। यही कारण है कि भक्त किसी न किसी रूप में मंदिर में दान करके जाते हैं। महाकाल मंदिर में यह दान शीघ्र दर्शन, दान पेटी, लड्डू प्रसादी, जल अर्पण काउंटर से बढ़ा है।
More Stories
उज्जैन महाकालेश्वर में अनोखी घटना, शिवलिंग से गिरा मुखौटा! क्या आने वाली है विपदा?
उज्जैन; संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत; बिना सूचना अंतिम संस्कार की तैयारी, मायके वालों ने बुलाई पुलिस!
बाबा महाकाल की निकली अंतिम राजसी सवारी, हेलिकॉप्टर से हुई पुष्प वर्षा, सीएम मोहन ने बजाया डमरु