लोक सभा चुनाव में भले ही अभी समय हो लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए लोग तरह तरह के जतन करने लगे है। आगामी 4 मार्च की एक शादी की वैवाहिक पत्रिका के फ्रंट पेज पर मोदी को पीएम बनाने की अपील की गई। लिखा पिछली बार तो लहर थी, इस बार सुनामी लाना है, 2024 में प्रधानमंत्री तो मोदी जी को ही बनाना है। अब जिनके घर भी पत्रिका जा रही है वो ये स्लोगन देख कर हैरान हो रहे है।
उज्जैन में रहने वाले बाबूलाल रघुवंशी के बेटे आश्विन का 4 मार्च को विवाह है। इसके लिए मेहमानो को आमंतित्र करने के लिए रघुवंशी ने 1500 पत्रिका छपवाई। पत्रिका के सभी पेज पर विवाह समारोह के कार्यक्रम का उल्लेख है लेकिन फ्रंट पर दो लाइन का स्लोगन लिखा है जिसमे आगामी लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी को पीएम बनाने की अपील की गई है। रघुवंशी ने बताया कि राम मंदिर के बाद देश भर में माहौल पीएम मोदी का है। पत्रिका छपवाई तो बड़े भैया ने कहा की इस पर मोदी को पीएम बनाने की अपील लिखना चाहिए। जिसके बाद भैया संजय रघुवंशी ने पीएम बनाने की अपील में लिखा ” पिछली बार तो लहर थी, इस बार सुनामी लाना है, 2024 में प्रधानमंत्री तो मोदी जी को ही बनाना है”
More Stories
Ujjain; मंत्री गौतम टेटवाल व प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने महाकालेश्वर मंदिर में की पूजा …
उज्जैन महाकालेश्वर में अनोखी घटना, शिवलिंग से गिरा मुखौटा! क्या आने वाली है विपदा?
उज्जैन; संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत; बिना सूचना अंतिम संस्कार की तैयारी, मायके वालों ने बुलाई पुलिस!