V India News

Web News Channel

Delhi: जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में गिरा पंडाल, हादसे में कुछ लोगों के दबने की आशंका

दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में बड़ा हादसा हो गया है. स्टेडियम के गेट नंबर 2 के पास लॉन में एक शादी का पंडाल लगाया जा रहा था, इस दौरान उसका एक हिस्सा गिर गया. इस घटना में 8 लोग घायल हो गए. घटना के बाद पुलिस और फायर विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है. सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

पंडाल के नीचे और लोगों के दबे होने की आशंका

घटनास्थल पर दमकलकर्मियों, दिल्ली पुलिस और मौके पर मौजूद लोगों द्वारा बचाव कार्य जारी है. इस घटना में अभी पंडज्ञल के नीचे और लोगों के दबे होने की आशंका है. बता दें कि दिल्ली में जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम राजधानी के लुटियन जोन के अति व्यस्ततम इलाके में है. यह दिल्ली विश्वविद्यालय के दयाल सिंह कॉलेज और लोकप्रिय साईं मंदिर है. दिल्ली का वीआईपी खान मार्केट भी इसके पास ही है.