V India News

Web News Channel

उज्जैन; पानी गरम करने की इलेक्ट्रिक रॉड से करंट लगकर वृद्धा की मौत!

पानी गरम करने के लिए लगाई गई इलेक्ट्रिक रॉड से करंट लगकर वृद्धा मनोरमा की मौत हो गई। माधवनगर पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि कंचनपुरा में रहने वाली मनोरमा पति कांता प्रसाद (80) अपने पुत्र के साथ रहती है। पुत्र किसी काम से बाहर गया था, वृद्धा ने पानी गरम करने के लिए इलेक्ट्रिक रॉड लगाई और करंट की चपेट में आ गई। पुत्र कुछ देर बाद घर लौटा तो मां को जमीन पर पड़ा पाया।

वृद्धा को तुरंत निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया। बताया जा रहा है कि वृद्ध घर पर बेटे के साथ अकेली थी। परिवार के अन्य सदस्य शहर से बाहर गए हुए थे।