V India News

Web News Channel

इंदौर; स्कूल में लगी चोट से महिला की मौत!

इंदौर के चमेली देवी CBSE स्कूल में कर्मचारी सुगनबाई चोट लगने से घायल हो गईं थी। परिजन का आरोप है कि महिला को तुरंत अस्पताल ले जाने की जगह प्रबंधन के लोग उसे घर छोड़ गए। बाद में परिजन महिला को अस्पताल ले गए जहां पर उसकी मौत हो गई। इसके बाद परिजन ने प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप  लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने गेट पर महिला का शव रखकर विरोध किया। दोपहर में स्कूल प्रबंधन के आश्वासन के बाद विरोध बंद किया गया।