V India News

Web News Channel

बरेली/यूपी_कमरे के अंदर सो रही 18 वर्षीय मेडिकल छात्रा पर अज्ञात व्यक्तियों ने फेंका तेजाब, हालत गंभीर!

उत्तर प्रदेश के बरेली से एक बहुत ही भयावह मामला सामने आया है, जहाँ मंगलवार को बरेली के इज्जत नगर इलाके में एक किराए के कमरे के अंदर सो रही 18 वर्षीय मेडिकल छात्रा और उसके 16 वर्षीय भाई पर कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने तेजाब फेंक दिया। इस घटना में वे लोग गंभीर रूप से झुलस गए।

बरेली पुलिस के मुताबिक यह घटना नीट की तैयारी कर रही लड़की और उसके भाई, जो बरेली के एक स्कूल में 11वीं कक्षा का छात्र है, के साथ हुई। उन्होंने बताया कि इज्जत नगर कॉलोनी में 100 फीट रोड पर बन्नाबल कॉलोनी में भाई-बहन अपने चाचा के साथ किराए के मकान में रहते थे।

जानकारी के मुताबिक दोनों भाई बहन कमरे के अंदर सो रहे थे, जबकि चाचा बाहर सो रहे थे। तभी कुछ अज्ञात लोग कमरे में घुस गए, जो अंदर से बंद नहीं था और सुबह करीब तीन बजे भाई-बहन पर तेजाब फेंक दिया। उनकी मां ने पुलिस को बताया कि दोनों ने रात 2 बजे तक पढ़ाई की और सोने चले गए जिसके बाद यह घटना हुई। हालांकि उन्होंने किसी पर संदेह नहीं जताया, पीड़ित लड़की ने अपने बयान में दो युवकों की संलिप्तता की आशंका जताई। इसके बाद उन्हें आगे की पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया है।