V India News

Web News Channel

दतिया/MP_ गणपति विसर्जन के लिए गए आठ बच्चे कुंड में डूबे, चार की मौत!

मध्यप्रदेश के दतिया जिले से बड़ी खबर सामने आई है। ग्राम निआऊल बड़ेनिया में गणेश विसर्जन करने गए चार बच्चों की गड्ढे में डूबने मौत हो गई। वहीं, डूबने से बचाए गए बच्चों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में रेफर किया गया है।

जानकारी के अनुसार, ग्राम निआऊल बड़ेनिया में सिद्ध बाबा मंदिर परिसर में गणपति विसर्जन के दौरान आठ बच्चे कुंड में डूब गए। इनमें अंश पाल पिता ब्रजमोहन पाल (14), कृष्णा पाल पिता रामहजुर पाल (16) और आस्था पिता श्रीराम पाल (15) हैं। इसके अलावा बाकी 4 बच्चों को बचा लिया गया है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर मौजुद है, वहीं एसपी प्रदीप शर्मा पीड़ितों के बीच पहुंचे हुए है।