V India News

Web News Channel

उज्जैन में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत; कुत्ते को बचाने में एक्टिवा का संतुलन बिगड़ा, पीछे से आ रही गाड़ी ने मारी टक्कर!

उज्जैन के नानाखेड़ा बस स्टैंड के पास मंगलवार सुबह सड़क हादसे में आईटी इंजीनियर जय श्रीवास्तव (24) की मौत हो गई, जबकि उनके पिता विजय श्रीवास्तव गंभीर रूप से घायल हुए। एक्टिवा से जाते समय कुत्ते को बचाने के प्रयास में वे गिर गए और पीछे से आई क्रूजर की चपेट में आ गए।

घटना मंगलवार सुबह हुई। ऋषिनगर निवासी विजय पिता कैलाश श्रीवास्तव अपने बेटे आईटी इंजीनियर जय (24) को इंदौर जाने के लिए नानाखेड़ा बस स्टैंड छोड़ने जा रहे थे। एक्टिवा जय चला रहा था। अवंतिका होटल के सामने अचानक कुत्ता आ गया। उसे बचाने के प्रयास में दोनों गिर गए और पीछे से आ रहे क्रूजर वाहन की चपेट में आने से जय गंभीर घायल हो गया, जबकि पिता विजय भी दूसरी साइड गिरने पर गंभीर घायल हो गए।

पुलिस टीम ने तुरंत दोनों को अस्पताल भेजा, घटना के वक्त सीएम ड्यूटी में तैनात पुलिस बल भी पास ही था। अस्पताल में डॉक्टरों ने जय को मृत घोषित कर दिया और पिता विजय की हालत स्थिर बनी हुई है। बेंगलुरू की कंपनी में जॉब करते थे मृतक जय आईटी इंजीनियर था और बेंगलुरू की कंपनी में नौकरी करता था। फिलहाल वह वर्क फ्रॉम होम पर था और जरूरी काम से मंगलवार को इंदौर ऑफिस जा रहा था। पिता विजय उसे छोड़ने नानाखेड़ा बस स्टैंड जा रहे थे लेकिन रास्ते में हादसा हो गया। जय भाजपा नेता अमित श्रीवास्तव का भतीजा है। पुलिस हादसे की जांच कर आगे कार्रवाई कर रही है।