V India News

Web News Channel

बागेश्वर धाम में हादसा! समोसे के खौलते तेल में गिरा 2 साल का बच्चा

छतरपुर जिले के प्रसिद्ध बागेश्वर धाम में बीते सोमवार की शाम को एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां दर्शन के लिए आए राजस्थान के अजमेर निवासी दो वर्षीय बच्चे राघव की जान उस समय खतरे में पड़ गई जब वह अचानक समोसे की गर्म कढ़ाही में गिर गया। हादसे में मासूम गंभीर रूप से झुलस गया है। इतना ही नहीं बच्चे को बचाने के चक्कर में उसकी दादी सरिता के हाथ भी गर्म तेल से झुलस गए।

ऐसे हुआ हादसा

मिली जानकारी के मुताबिक, राघव अपनी दादी के साथ बागेश्वर धाम दर्शन करने आया था। दर्शन के बाद दोनों पास ही एक समोसे के ठेले पर पहुंचे थे। उसी दौरान पास खड़े दो बैल अचानक आपस में भिड़ गए और भगदड़ की स्थिति बन गई, जिसके चलते धक्का लगने से बच्चा खौलते तेल की कढ़ाही में जा गिरा।

बच्चे के हालत स्थिर

हादसे के तुरंत बाद आसपास मौजूद लोगों ने बच्चे को बाहर निकाला और एम्बुलेंस बुलाकर दोनों को जिला अस्पताल भेजा। डॉक्टरों ने बताया कि बच्चे के शरीर के कई हिस्से झुलस गए हैं, जबकि दादी के दोनों हाथों पर जलन के गंभीर निशान हैं। दोनों को बर्न वार्ड में भर्ती किया गया है और उनकी स्थिति फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी।