ग्वालियर: मशहूर गायक अदनान सामी पर कार्यक्रम रद्द करने और एडवांस राशि न लौटाने के आरोप लगे हैं। मामले में जिला अदालत में परिवाद दायर किया गया है। अदालत ने ग्वालियर इंदरगंज थाना प्रभारी और एसपी से स्टेटस रिपोर्ट तलब की है।
27 सितंबर को होना था कार्यक्रम
जानकारी के मुताबिक, लावण्या सक्सेना ने बताया कि अदनान सामी की टीम ने 27 सितंबर 2022 को ग्वालियर में एक कार्यक्रम करने के लिए ₹33 लाख में अनुबंध किया था, जिसमें ₹17 लाख 62 हजार रुपए एडवांस के रूप में दिए गए थे। बाद में गायक की टीम ने कार्यक्रम रद्द कर नई तारीख तय करने का आश्वासन दिया, लेकिन कार्यक्रम नहीं हुआ।
पैसा लौटाने से किया इंकार
लावण्या सक्सेना का कहना है कि जब अदनान सामी की टीम से एडवांस राशि वापस मांगी गई तो टीम ने पैसे लौटाने से इंकार कर दिया। जिसकी शिकायत पुलिस में की थी, लेकिन कार्रवाई न होने पर लावण्या सक्सेना ने जिला न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। अदालत ने अब पुलिस से रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए हैं।

More Stories
MP; शिक्षा के मंदिर में छलके जाम, वीडियो वायरल !
दमोह; तेज रफ्तार बोलेरो ने ऑटो को मारी टक्कर, एक की मौत 12 लोग घायल!
गौ रक्षा के संकल्प को लेकर फिर सड़कों पर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती!