V India News

Web News Channel

अनूपपुर रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा, ओवरलोड मालगाड़ी में कोयला हाईटेंशन लाइन से टकराया!

अनूपपुर : सोमवार की सुबह अनूपपुर रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा होते होते टल गया। बिलासपुर से कटनी की ओर जा रही कोयला लदी एक मालगाड़ी में अचानक जोरदार धमाका हुआ, जिससे स्टेशन परिसर में अफरातफरी मच गई। बताया जा रहा है कि ट्रेन में कोयला ओवरलोड होने के कारण डिब्बे ऊपर फैली हाई टेंशन लाइन के संपर्क में आ गए, जिससे विस्फोट होने लगा और चारों ओर चिंगारियां उड़ने लगीं।

प्लेटफॉर्म पर थी सवारी गाड़ी

जानकारी के अनुसार घटना के दौरान प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर रीवा-चिरमिरी पैसेंजर ट्रेन खड़ी थी, जिसमें यात्री सवार थे। हादसे के दौरान तेज आवाज और बिजली की चमक से यात्रियों में दहशत फैल गई। गनीमत रही कि मालगाड़ी दूसरी पटरी से गुजर रही थी, जिससे बड़ा नुकसान टल गया। रेलकर्मियों ने समझदारी दिखाते हुए मालगाड़ी को तुरंत प्लेटफॉर्म नंबर-4 के यार्ड में खड़ा कर दिया। हालांकि, कुछ देर तक डिब्बों से चिंगारियां निकलती रहीं और बिजली की तारें टूटकर प्लेटफॉर्म पर गिर गए। जिसके चलते स्टेशन की विद्युत आपूर्ति प्रभावित हुई और कई ट्रेनों का संचालन बाधित हो गया।

कई यात्री गाड़िया बाधित

सूत्रों के अनुसार, रीवा-चिरमिरी समेत कई यात्री गाड़ियों को जैतहरी, छुलहा और मौहरी स्टेशनों पर रोकना पड़ा। राहत की बात यह है कि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। फिलहाल रेलवे विभाग ने जांच शुरू कर दी है और हादसे के कारणों की पड़ताल की जा रही है।