V India News

Web News Channel

MP; बुरहानपुर में प्राथमिक शिक्षक पर नमाज सिखाने का आरोप!

बुरहानपुर: देवारी गांव की सरकारी प्राथमिक शाला में धार्मिक शिक्षा को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. आरोप है कि स्कूल के शिक्षक द्वारा बच्चों को सूर्य नमस्कार के नाम पर जानबूझकर नमाज की मुद्राएं सिखाई जा रही थीं. बच्चों के परिजनों ने इस गतिविधि पर कड़ा एतराज जताया है, जिसके बाद स्कूल प्राचार्य ने मामले की शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी से कर दी. हिन्दू जागरण मंच ने भी इस पर कड़ा ऐतराज जताया है और आरोपी शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. फिलहाल स्कूल के शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.

सूर्य नमस्कार की जगह नमाज सिखाने का आरोप

देवारी गांव में स्थित शासकीय प्राथमिक शाला में जबूर अहमद तडवी नामक एक शिक्षक पदस्थ है. आरोप है कि शिक्षक द्वारा प्रतिदिन प्रात:कालीन योगासन में गैर मुस्लिम बच्चों को सूर्य नमस्कार की जगह नमाज जैसी मुद्राएं कराई जा रही थीं. शिक्षक द्वारा सिखाई गई मुद्रा को बच्चों ने घर पहुंचकर अपने अभिभावक को करके दिखाया तो उनके होश उड़ गए. परिजनों ने तत्काल स्कूल के प्रभारी प्राचार्य से मामले की शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद प्रभारी प्राचार्य ने मामले को जिला शिक्षा अधिकारी को अवगत कराया.

मामले की जानकारी लगते ही हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारी भी गांव पहुंच गए और बच्चों और उनके पालकों से बातचीत की. इस दौरान बच्चों ने बताया कि उनके टीचर जबूर अहमद तड़वी ने सूर्य नमस्कार की जगह हमें नमाज पढ़ना सिखा रहे हैं. इस पूरे मामले में हिंदू जागरण मंच ने आरोपित शिक्षक के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग की. मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी संतोष सिंह सोलंकी ने शिक्षक को निलंबित कर दिया है. मामले की जांच की जा रही है.