V India News

Web News Channel

Ujjain; मंत्री गौतम टेटवाल व प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने महाकालेश्वर मंदिर में की पूजा …

विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और जिले के प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल बाबा महाकाल के दर्शन करने और उनका आशीर्वाद लेने पहुंचे। उन्होंने भगवान का पूजन अर्चन कर नंदी हॉल से बाबा महाकाल के दर्शन किए। बाबा महाकाल की पूजा अर्चना के दौरान परिवार के अन्य सदस्य भी उनके साथ थे। सभी ने बाबा महाकाल के दर्शन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।

मध्यप्रदेश शासन में राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार)  कौशल विकास एवं रोजगार विभाग एवं प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल आज अपने उज्जैन प्रवास के दौरान श्री महाकालेश्वर मंदिर आये और श्री महाकालेश्वर भगवान की भस्मारती में सम्मिलित हुए।

श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से सहायक प्रशासक आशीष फ़लवाड़िया द्वारा स्वागत किया गया। वहीं, मध्यप्रदेश के बैतूल से विधायक एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खण्डेलवाल ने अपने उज्जैन प्रवास के दौरान श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंच कर भगवान श्री महाकालेश्वर के दर्शन किये। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से एस.डी.एम. एल.एन.गर्ग द्वारा खण्डेलवाल का स्वागत व सम्मान किया गया।